पांडातराई परिक्षेत्र में सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ का किया गठन

पांडातराई. दशरंगपुर में सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के यादव बंधुओं का बैठक आयोजित किया गया था जहाँ पाण्डातराई परिक्षेत्र के पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे सर्व सहमति से श्री कोमल यादव (दशरंगपुर) को अध्यक्ष, श्री परमेश्वर यादव (रैतापता) को उपाध्यक्ष, श्री कमलेश यादव ( बोरिया) को सचिव, श्री चिंता राम यादव ( लोहरा) को कोषाध्यक्ष, श्री हरीश यादव ( दसरंगपुर) एवं श्री रामसिंह यादव ( मड़मड़ा ) को महामंत्री, श्री बाला राम यादव ( सिरमी) एवं श्री रामगोपाल यादव ( पांडातराई ) को प्रवक्ता, श्री लक्ष्मण यादव , श्री पवन यादव , प्रीतम यादव, दीपक यादव को मीडिया प्रभारी, तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कोमल यादव , राजू यादव,मनोज यादव, दुर्गेश यादव ,कृष्णा यादव, रमेश यादव, ओमप्रकाश यादव का चयन किया गया.
चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार और सुझाव रखे तथा आगामी जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियाँ को लेकर चर्चा किया है एवं पांडतराई परिक्षेत्र के गाँवों में जल्द ही जन संपर्क चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ के नव निर्वाचित पदाधिकारि श्री राजकुमार यादव (मड़मड़ा ) प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं श्री अजय कुमार यादव ( पुतकी कला) जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज युवा प्रकोष्ठ, वरिष्ठ समाजसेवी श्री पालेश यादव (मड़मड़ा) श्री राजू यादव, श्री टेकलाल यादव उपस्थित रहें।