मड़मड़ा में हुवा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभावान बच्चे को मिला सम्मान

पण्डातराई। बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम मड़मड़ा में बाल अधिकार संगठन के तत्वावधान में राज्योत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कर्मा, ददरिया, सुवा ,पंथी, राउत नाचा इत्यादि सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियाँ दीं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ( कैबिनेट मंत्री दर्जा ) श्री विशेषर पटेल जी ने कहा कि गांव में राज्योत्सव का आयोजन होना सार्थक पहल है, हमारा छत्तीसगढ़ राज्य अभी युवा है, लगातार विकास की ओर अग्रसर है और वर्तमान में विष्णुदेवसाय छत्तीसगढ़ के संसाधनों का सम्मान कर रहे हैं। सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं। अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। इसी बीच सरस्वती शिशु मंदिर मड़मड़ा के छात्रा दिव्या पटेल माता श्रीमति रमेशिया पटेल पिता श्री सोनाऊ पटेल की पुत्री ने क्षेत्र स्तरीय खेल प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित की गई थी जिसमे इन्होंने उची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसका सम्मान कार्यक्रम में पधारे अतिथियों द्वारा किया गया।


इस राज्योत्सव कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथियों के रूप में श्रीमती बालक रामकिंकर वर्मा ( अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला ) , श्रीमति ललिता रूप सिंह धुर्वे ( सदस्य जिला पंचायत कबीरधाम) , श्री बरसाती वर्मा ( जिला उपाध्यक्ष BJP) , श्री मोहन धुर्वे जी ( मंडल अध्यक्ष BJP बोड़ला ) , श्री गजराज सिंह राजपूत ( निज सचिव, सांसद राजनादगाँव लोकसभा क्षेत्र) , श्रीमती दीपिका/ रघुराज सिंह ठाकुर ( सरपंच ग्राम पंचायत मड़मड़ा ) , श्री बहल पटेल जी ( अध्यक्ष शा. उ. मा. वि. मड़मड़ा ) , श्री गणेश पटेल, श्री दीप जायसवाल, श्री चंद्रकांत यादव, श्री पालेश यादव , आयोजक – बाल संगठन के रमन सिंह अध्यक्ष , दीपक यादव सचिव, मानस, दानी, रूपेश, ओमकार, पुरुषोत्तम, नारद, उदय सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



