कवर्धा
अशोका पब्लिक स्कूल में लगेगा पोस्ट ऑफिस का आधार शिविर 29 को

कवर्धा। डाक विभाग कवर्धा द्वारा अशोका पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार 29 नवंबर 2025 को पूरे दिन आधार नामांकन एवं सुधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नया आधार कार्ड बनेगा, पुराने मे नाम-पता-फोटो- मोबाइल नंबर होगा अपडेट – बच्चों का नया आधार 5 साल से ऊपर पुराने आधार में किसी भी तरह का सुधार नाम, जन्मतिथि, पता, फोटो, मोबाइल लिंक बायोमेट्रिक अनलॉक की सुविधा भी उपलब्ध होगी। अपने साथ पुराना आधार कार्ड जन्म प्रमाण पत्र स्कूल आईडी, राशन कार्ड पता प्रमाण बिजली बिल, बैंक पासबुक आदि ।पासपोर्ट साइज फोटो जरूरी है। अधीक्षक डाकघर राजनांदगांव संभाग राजनांदगांव के निर्देश पर उपसंभागीय अधिकारी श्री ऐ के देवांगन एवं डाक अधिदर्शक श्री नारद राम जयसवाल एवं श्री युवराज चंद्राकर के मार्गदर्शन मे यह शिविर आयोजित हो रहा है।



