मुंगेली
लोरमी रोड पर बेहोस हालत में सड़क पर गिरी महिला, पारिवारिक प्रताड़ना के चलते हुवा ये हाल

लोरमी. अभी कुछ देर पहले ये महिला गोंड खाम्ही और सारधा के बीच सड़क पर बेहोश पड़ी थी। महिला का हालत देखकर लग रहा था की कमजोरी की वजह से बेहोश हुई होगी। कुछ लोग वहाँ इकट्ठा हो गए थे लोगो ने एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया और अस्पताल भेजा गया। मौके पर महिला के गांव वाले भी पहुँचे तो उन्होंने गांव के सरपंच को सूचना दी। गाँव वालो का कहना है की घरेलू हिंसा के चलते महिला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए जा रही थी। ग्रामीणों का कहना है की इस महिला को पिछले पाँच दिनों से घर में खाना नहीं दिया गया था और प्रताड़ित भी किया जा रहा था। महिला के हाथ में रेखा नाम का गोदना भी है।




