नदी में नहाने गया आदमी को अचानक बाढ़ ने बहा ले गया, चार दिन बाद मिली नदी किनारे मृत शरीर

मुंगेली. ग्राम राजक पंचायत बोइरहा के धरमू बैगा ( 55 वर्ष)/ पिता कोदा बैगा दिनांक 12-09-25 दिन शुक्रवार से लापता था जिसकी सूचना 13-09-25 को नजदीकी पुलिस थाना खुड़िया में केश दर्ज कराया गया था. गांव के कोटवार और मृतक के पुत्र कमल बैगा और गांव के खुदसिंह पिता चमरू बैगा ने 16-09-25 को ग्राम पंचायत महामाई के पास मनियारी नदी में मृत अवस्था में पाया गया। मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर पता लगा कि मृतक धरमू बैगा पिता कोदा बैगा शुक्रवार को सुबह अपने घर से कासनई नदी में नहाने गया था फिर अचानक से नदी में तेजी से बाढ़ आ गई और मृतक धरमू बैगा को बहा ले गया। साम तक घर नहीं पहुंचने से परिजन परेशान हो गए थे और अगले ही दिन उन्होंने नजदीकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। चार दिन बाद दिनांक 16-09-25 दिन मंगलवार को मनियारी नदी में महामाई पंचायत के पास लोगों ने सुबह क़रीब 8 बजे शव को देखा और पुलिस को सूचना दी एक घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुँची और शव को बाहर निकाल कर पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मौके पर ग्राम पंचायत के उप सरपंच धर्मजित बैगा, फारेस्ट अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।



