ग्राम मड़मड़ा में पटेल समाज के लोगों ने मनाया शाकम्भरी जयंती
ग्राम मड़मड़ा में पिछले 5 वर्षों से मरार ( पटेल ) समाज के द्वारा मनाया जा रहा है शाकम्भरी जयंती

कवर्धा। कबीरधाम जिला अंतर्गत बोड़ला तहसील के ग्राम मड़मड़ा में पिछले 5 वर्षों से मरार ( पटेल ) समाज के द्वारा मनाया जा रहा है शाकम्भरी जयंती। आज छेरछेरा पूर्णिमा पर 13 जनवरी को मरार ( पटेल ) समाज के लोगों ने धूमधाम से किया आयोजन। यह पर्व गांव के लोगों और समाज में एक नई ऊर्जा और समाज के प्रति अपनी कृतज्ञता एवं परम्परा को प्रदर्शित करता है इस दिन मरार ( पटेल ) समाज के लोगों के लिए बेहद ख़ास होता है ग्राम के पुरोहित अजय मिश्रा द्वारा यह पूजन कार्य सम्पन्न किया गया जिसमे उन्होंने माँ शाकम्भरी के महिमा के बारे में समाज के लोगों को बताया।
सर्वप्रथम माँ शाकम्भरी की विधिवत पूजन अर्चन कर कलश यात्रा निकाली जाती है जिसमे समाज एवं अन्य समाज के भी महिलाए शामिल होती है
सोभा यात्रा के लिए वाहन को अपने द्वारा उगाए फल, फूल, सब्जी इत्यादि से सजाया जाता है फिर पूरे गांव का भ्रमण किया जाता है
सोभा यात्रा के बाद सभी समाज के लोग साथ में बैठ कर भोजन प्रसाद वितरण एवं ग्रहण करते है
इस समुदाय का मुख्य व्यवसाय खेती बाड़ी करना है जिससे इनकी आजीविका चलती है इस बीच पटेल समाज से गणेश पटेल, मनोहर पटेल , भगवंता पटेल , सौखी पटेल , लालचंद पटेल, रामनाथन पटेल, उदय सिंह पटेल, टोकू पटेल , नंदकुमार पटेल, गंगू पटेल , रामजी पटेल, रामकुमार पटेल , बिरसिंह पटेल , बलदेव पटेल , हीरा पटेल , भगवानी पटेल, गंगू पटेल , सुखंचन पटेल, चिरौंजी पटेल , रामाधार पटेल, सदाराम पटेल एवं महिलाएं बच्चें सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।