सुशासन तिहार : तृतीय चरण अंतर्गत जिले का पहला समाधान शिविर ग्राम दौना में आयोजित
बिल्हा विधायक, कलेक्टर एवं एसपी ने किया शिविर का अवलोकन

मुंगेली. सुशासन तिहार का प्रथम एवं द्वितीय चरण के पश्चात विकासखण्ड पथरिया के ग्राम दौना में जिले का पहला समाधान शिविर का आयोजन कर तृतीय चरण की शुरूआत की गई। इस दौरान आवेदकों को उनके आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सहित प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया और प्राप्त आवेदनों व उसके निराकरण की जानकारी ली तथा योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
शिविर में पुलिस एवं होम गार्ड, कौशल विभाग एवं सहकारिता, रोजगार एवं नियोजन, सहकार से समृद्धि, शिक्षा, आदिमजाति कल्याण, अंत्यावसायी, खाद्य, श्रम, उद्योग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि एवं उद्यानिकी, पशुपालन, मछली पालन, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, अग्रणी बैंक एवं आधार कार्ड, आवेदन निराकरण सहायता केंद्र, क्रेड़ा एवं विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंजीयन काउंटर सहित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में विधायक एवं कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग की चिरायु योजना से लाभान्वित दो बच्चों राधिका भास्कर उम्र 10 वर्ष और अमन भास्कर 08 वर्ष का पुष्पमाला पहनाकर स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत दो बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोदभराई कर उन्हें सुपोषण टोकरी प्रदान किया गया।शिविर में आधार व आयुष्मान कार्ड पंजीयन के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क जांच व दवाई का वितरण किया गया। शिविर में ग्राम चंदली, झुलनाकला, परसिया, पकरिया, बदरा ठा., सकेत, बिरकोनी, अण्डा, टिकैतपेण्ड्री, रामबोड़, धमनी और मोहदी आदि 13 गॉवों से हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिल्हा विधायक श्री कौशिक ने कहा कि आज जिले का पहला शिविर ग्राम दौना में आयोजित किया गया है। यह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि यदि हम अलग-अलग विभाग में अपने समस्याओं एवं मांगों के समाधान के लिए जाएं, तो कम से कम 10 दिन लगेंगे, लेकिन यहां एक ही जगह में सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित हैं। आप सभी शिविर का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा कई जनकल्याणकरी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को प्रतिवर्ष 06 हजार रूपए दिया जा रहा है। 21 क्विंटल प्रति एकड़ व 3100 रूपए प्रति क्विंटल के मान से धान का एक मुश्त पैसा दिया गया।
विधायक श्री कौशिक ने बताया कि सरगांव से सकेत तक सड़क पास हो गया है, बरसात के बाद काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने महिलाओं से संवाद कर महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अब तक मिले किश्तों की राशि और उनके उपयोग के बारे में पूछा। इस दौरान संतोषी डहरिया ने बताया कि महतारी वंदन योजना के पैसे से सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर अपनी बेटियों के नाम से जमा कर रही है। इसी तरह सुनीता बघेल और पुष्पलता गेंदले ने बताया कि योजना के रूपए से सिलाई मशीन लेकर आत्मनिर्भर बन रही हैं। कई महिलाओं ने घरेलू काम में खर्च करने तथा कई महिलाओं ने अपने दवाई में खर्च की बात बताई।
सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे – कलेक्टर
कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप शासन की योजनाओं को पारदर्शी ढंग से आम जनता तक पहुंचाने एवं पात्र व्यक्तियों को समयबद्ध लाभ दिलाने के उद्देश्य से जिले में सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। शिविर के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को गॉव को प्लास्टिक मुक्त बनाने और अपने घर व चौक-चौराहों तथा गांव को साफ-सुथरा रखने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिले को स्वच्छ बनाना उनकी प्राथमिकता में है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत दौना में सड़क किनारे गंदगी दिखने पर विकासखण्ड समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को नोटिस जारी करने, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पकरिया में बोर खनन कार्य एवं झुलनाकापा में जल जीवन मिशन क्रियान्वित करने, सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालयीन समय पर उपस्थित रहने, ग्राम पंचायतों में नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रभार सौंपने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविर में सभी विभागों को विभागीय योजना से संबंधित योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पर्याप्त संख्या में फ्लैक्स-बैनर लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीणों को बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसी माध्यम है, जिससे कोई भी व्यक्ति उच्च पदों तक जा सकता हैं। जिले के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जाएगा, आईआईटी, नीट जैसे परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिले में ही प्रयास किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप सुशासन तिहार के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के बाद आज से तीसरा चरण संवाद से समाधान का शुरू हो रहा है। आप लोग की जो भी मांग एवं शिकायत है तो उसे दे सकते है और अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।
जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने समाधान शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 13 ग्राम पंचायतों से 04 हजार 716 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से 04 हजार 663 आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के आवेदन है। इस दौरान अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव, एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू, जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष श्रीमती चित्ररेखा जांगड़े, अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमलोग मौजूद रहे।
विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
समाधान शिविर में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनमें शिक्षा विभाग द्वारा 04 दिव्यांगजनों को श्रवण यंत्र, एमआर किट एवं ट्रायसायकल, मछली पालन विभाग द्वारा 02 लोगों को जाल व आईस बॉक्स, समाज कल्याण विभाग द्वारा 14 लोगों को पेंशन राशि, खाद्य विभाग द्वारा 08 लोगों को राशनकार्ड, कृषि विभाग द्वारा 04 लोगों को पावर स्पेयर, महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत 08 लोगों को जॉब कार्ड, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 05 लोगों को आयुष्मान कार्ड व वय वंदना कार्ड और आरटीओ विभाग द्वारा 06 लोगों को लर्निंग लायसेंस प्रदान किया गया।
हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति जताया आभार
पकरिया ग्राम के मनहरण साहू ने बताया कि पेंशन दिलाने के लिए सुशासन तिहार में आवेदन दिया था। लगभग 08 दिनों बाद ही उनका आवेदन का निराकरण कर उन्हें पेंशन प्रदान किया गया। इसी तरह संतकुमार गेंदले ने उनके आवेदन का निराकरण होने, पथरिया के कोमल भारद्वाज व छेदूराम साहू ने पशु शेड की स्वीकृति मिलने, ग्राम बदरा ठा. के मोहरदास कुर्रे ने नक्शा, बटांकन कर नया पर्ची बनने, जय बुढ़ादेव मछुआरा सहकारी समिति ग्राम अण्डा के सदस्य सीताराम कौशिक ने मछली पालन विभाग से आईस बॉक्स मिलने पर और ग्राम मोहदी के महेन्द्र डहरिया ने मछली जाल मिलने पर खुशी व्यक्त की और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया। समाधान शिविर के दौरान ग्रामीणों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
कल ग्राम सेतगंगा में होगा समाधान शिविर का आयोजन
समाधान शिविर 06 मई को मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम सेतगंगा में आयोजित होगा। शिविर में सेतगंगा, बीजातराई, सिंगारपुर, विचारपुर, राजपुर, नागोपहरी, सेमरकोना, बोदा, तरवरपुर, सिल्ली, हरियरपुर, दाबो, केशलीकला और सिपाही सहित कुल 14 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इन सभी ग्राम पंचायतों के लोग अपनी मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नए आवेदन भी प्रस्तुत कर सकते हैं।