बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में संचालित होगा बाल मित्र संदेश पेटी का क्रियान्वयन
सांसद महोदय के कर कमलों से बाल मित्र संदेश पेटी का शुभारंभ

कवर्धा. लोकप्रिय सांसद श्री संतोष पाण्डेय राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के जन्म दिवस के पावन अवसर पर 31 दिसंबर 2024 को कवर्धा में बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा बाल मित्र संदेश पेटी का शुभारंभ कराया गया। बाल मित्र संदेश पेटी का शुभारंभ क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पाण्डेय के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल जी, मनीराम साहू, सुदर्शन साहू, चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी, सुरेश दुबे, पीयूष ठाकुर, अजय ठाकुर, पुरुषोत्तम निर्मलकर, सौरभ ठाकुर जी बीजेपी नेताओं एवं जन प्रतिनिधि की गरिमामय उपस्थिति रही।
बाल मित्र संदेश पेटी के संदर्भ में माननीय संतोष पाण्डेय जी ने कहा कि बाल मित्र संदेश पेटी जिले के बच्चों के लिए सुअवसर प्रदान करेगी अपनी भावनाओं , विचारों, सुझावों एवं शिकायत को सही समय एवं स्थान पर पहुंचाने के लिए। बाल मित्र संदेश पेटी बच्चों के विकास, देखभाल एवं संरक्षण के लिए मेरे जन्म दिवस पर एक ऐतिहासिक उपहार है जिसे बाल संरक्षण के लिए समर्पित किया जा रहा है। बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर रमन सिंह समाजसेवी ने बताया कि बाल अधिकार संगठन संपूर्ण छत्तीसगढ़ में बाल अधिकार संरक्षण, बाल देखरेख एवं संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले के बच्चों के अधिकारों की जन जागरूकता एवं बाल देखरेख और संरक्षण के लिए बाल मित्र संदेश पेटी स्थापित किया जा रहा है। जिसमें कोई भी आम नागरिक, कोई भी बच्चे अपनी मांग, शिकायत, सुझाव एवं मार्गदर्शन बच्चों से संबंधित विवरण को पेटी में डाल सकते हैं। पेटी में प्राप्त शिकायत एवं सुझाव पर अमल करते हुए बाल अधिकार संगठन द्वारा शासन प्रशासन को उक्त सूचनाओं से अवगत कराया जाएगा। ताकि बच्चों की हर संभव मदद एवं सहायता त्वरित गति से किया जा सकता है। बाल मित्र संदेश पेटी के शुभारंभ अवसर पर बाल अधिकार संगठन छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री चंद्रकांत यादव, सह संरक्षक श्री गजराज सिंह ठाकुर,प्रदेश अध्यक्ष ठा. रमन सिंह समाजसेवी एवं जिला संयोजक श्री रूपेश यादव उपस्थित रहे।