इस वर्श के प्रथम नेषनल लोक अदालत में कुल 10027 प्रकरण निराकृत हुए तथा 1,41,43,512 रुपये – रही अवार्ड राषि

मुंगेली. वर्ष 2025 के प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन दिनांक 08.03.2025 को जिला न्यायालय, तहसील न्यायालय, एवं राजस्व न्यायालय, जिला मुुगेली में किया गया।
जिला न्यायालय मुंगेली में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ 10ः45 बजे चन्द्रकुमार अजगल्ले, जिला न्यायाधीश मुंगेली द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नेशनल लोक अदालत हेतु जिला न्यायालय में कुल 05 खंडपीठ तहसील न्यायालय लोरमी में 01 खडपीठ तथा राजस्व न्यायालय में कुल 08 खंडपीठ का गठन किया गया है।
नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित कुल प्रकरण 1535 एवं प्री-लिटिगेषन प्रकरण 13902 कुल 15437 सुनवाई हेतु रखे गये है। जिनमें से न्यायालय में लंबित कुल 1076 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 93,76,941/- रूपये राशि अवार्ड पारित किया गया है एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में कुल 8951 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर 47,66,571/- रूपये के राशि का अवार्ड पारित किया गया।
इस नेशनल लोक अदालत में श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के खण्डपीठ द्वारा शराब पीकर अपनी पत्नी को मारपीट किये जाने के प्रकरण का नेशनल लोक अदालत में द्वारा आपसी समझौता के तहत् प्रकरणों का निराकरण किया गया।