मुंगेली
नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: एक मशीन से दो वोट करने की दी गई जानकारी

मुंगेली. शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में नगरीय निकाय निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिए ‘‘जाबो कार्यक्रम जागव वोटर’’ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका लोरमी के वार्ड क्रमांक 05 और 09 में आम नागरिकों के समक्ष ईवीएम का प्रदर्शन कर एक मशीन से दो वोट करने के संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही ईवीएम में मतदान की प्रक्रिया को बताते हुए नागरिकों को 11 फरवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और शतप्रतिशत मतदान करने जागरूक किया गया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।