रैनीबाई की वन भूमि का फौती नामांतरण की समस्या का हुआ समाधान

मुंगेली. रैनी बाई ने वन अधिकार पत्र से प्राप्त वन भूमि का फौती नामांतरण होने पर शासन-प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। बता दें कि लोरमी विकासखण्ड के ग्राम टिंगीपुर निवासी गंगाबाई का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनकी पुत्री द्वारा फौती नामांतरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था।
वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायपुर की अधिसूचना के तहत गंगाबाई को वन अधिकार के तहत ग्राम टिंगीपुर में प्राप्त वन भूमि कक्ष क्रमांक 91 आर. एफ. रकबा 2.509 हेक्टेयर को रैनीबाई वल्द मानसिंह के नाम पर नामांतरण किए जाने का आदेश पारित किया गया है। गौरतलब है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार वन अधिकार पत्र के तहत मिले वनभूमि का भी नामांतरण एवं बंटवारा राजस्व भूमि की तरह किया जा सकेगा। इसके लिए वन विभाग के रेंजरों को तहसीलदार के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।