मुंगेली

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मुंगेली. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं की सुरक्षा एवं शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 08 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार 03 मार्च को शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल करही तथा 04 मार्च को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चातरखार व जवाहर नवोदय विद्यालय दाबो में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा ने बताया कि यह पहल बालिकाओं को शिक्षित एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से की जा रही है। कार्यक्रम में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सीतामणी कच्छप, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक सुश्री सुनीता दादवानी और लक्ष्मीनारायण सोनवानी ने महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा, सरकारी योजनाओं, महिला हेल्पलाइन नंबर 181 और चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 की जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री जे.एस. ध्रुव, श्री देवेन्द्र कुमार साहू, शिक्षकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button