बिलासपुर

चाइल्ड केयर चैंपियन अवार्ड 2024” से छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिला सम्मानित

बिलासपुर जिले की पोषण महिला कार्यकर्ता श्रीमति धानबाई मरकाम को अंतर्राष्ट्रीय देखभाल और सहायता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में ''चाइल्ड केयर चैंपियन अवार्ड 2024'' से सम्मानित किया गया

बिलासपुर. फुलवारी कार्यक्रम की कार्यकर्ता श्रीमति धानबाई मरकाम बिलासपुर जिले के कोटा ब्लॉक की आदिवासी बाहुल्य करपीहा गांव की रहने वाली है। जो विगत 15 वर्षों से पोषण महिला कार्यकर्ता के रुप में कार्य कर रही है। ”चाइल्ड केयर चैंपियन अवार्ड” के लिए भारत के कई राज्यों से विभिन्न संस्था, संगठन एवं पंचायतीराज संस्थाओं के सदस्य शामिल थे, जमीनी स्तर पर जिन्होनें पोषण व बच्चों के लिए आदर्श उदाहरणों को स्थापित करने वाले कार्य किये । ऐसे उत्कृष्ट लोगों को नामित किया गया था। जिसमें एक नाम जन स्वास्थ्य सहयोग, गनियारी संस्था की पोषण महिला कार्यकर्ता श्रीमति धानबाई मरकाम का रहा।

जिन्हें चाइल्ड केयर चैंपियन अवार्ड के लिए चयनित किया गया। यह अवार्ड धानबाई मरकाम के लिए ही नहीं बल्कि संस्था सहित समूचे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है। गौरतलब हो कि जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था भारत में गैर—लाभकारी/स्वैच्छिक संस्था है, जो छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के दुर्गम पहुंच विहीन क्षेत्रों में विगत 24 वर्षों से लोगों के स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका इत्यादि में गुणात्मक सुधार के उद्देश्यों से कार्य कर रही है। संस्था द्वारा ग्रामीण स्तर पर ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सब हेल्थ सेंटर एवं सामुदायिक स्तर पर प्रशिक्षित कार्यकर्ता, गनियारी स्थिति आधारभूत अस्पताल विशेषज्ञ सेवाऐं, प्रयोगशाला, शल्य चिकित्सा जैसे सुविधा प्रदान करता है। छत्तीसगढ़ एवं पूर्वी मध्यप्रदेश से लगभग तीन हजार से अधिक गांव के लोग अपनी स्वास्थ्य समस्या के लिए परार्मश, स्वास्थ्य लाभ व निदान के लिए आते हैं। संस्था छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, राज्यों की विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं को स्वास्थ्य, पोषण आदि मुद्दों पर प्रशिक्षित करने का कार्य भी करती है। संस्था द्वारा छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण कार्यक्रम संचालित किया जाता है, जिसे फुलवारी कहते हैं। जिसमें 6 माह से 3 साल तक के बच्चों को 7 से 8 घंटे केन्द्र में रखकर बच्चों की देखभाल संतुलित आहार, खेल गतिविधियां, साफ—सफाई स्वास्थ्य एवं प्राथमिक जरुरत को पूर्ण की जाती है। फुलवारी कार्यक्रम की पोषण कार्यक्रम आदिवासी महिला श्रीमती धानबाई को राष्ट्रीय अवार्ड मिलने पर उन्हें कई सामाजिक क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों ने बधाई दी है। जिसमें ईतवारी राम मछिया प्रदेश अध्यक्ष आदिम जाति बैगा समाज छत्तीसगढ़, दीपक कुमार बागरी जिला समन्वयक एग्रिकॉन, डॉक्टर गजानन फुटके, डॉ. रविंद्र, सुश्री बेन रत्नाकर, बजरंग, मिलन मदनकर, अनिल बामने वरिष्ठ समन्वयक जन स्वास्थ्य सहयोग, मालती गर्ग शिक्षाविद, आराधना बंजारे परामर्शदाता मानसिक स्वास्थ्य, सरिता साहू कोषाध्यक्ष ग्रामोदय, निशा यादव सामाजिक कार्यकर्ता मुंगेली, सीमांचल आचार्य, चंद्रकांत यादव कार्यकारी निदेशक ग्रामोदय ग्राम विकास समिति, कवर्धा एवं आदिवासी समाज के साथ विभिन्न इष्टमित्रों और परिवार जनों ने भी श्रीमती धानबाई मरकाम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button