कवर्धा

विश्व क्षय रोग दिवस पर बैजलपुर में किया गया जागरूकता कार्यक्रम, सामिल हुए अनेक सामाजिक संगठन

कवर्धा. आज दिनांक 24 मार्च 2025 को बैजलपुर में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन माननीया श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार स्टेट प्लान ऑफ एक्शन के अंतर्गत विशेष दिवस के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग, सिमरन हेल्प वेलफेयर सोसाइटी, बाल अधिकार संगठन एवं ग्रामोदय संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती ममता अदालत मेरावी सरपंच ग्राम पंचायत बैजलपुर ने कहा कि हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य टीबी के बारे में जागरूकता फैलाना और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में नई उम्मीदें जगाना है।

डॉ. आंचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजलपुर ने कहा इस साल के विश्व क्षय रोग दिवस का विषय “इनोवेट टू एंड टीबी” है, जो टीबी के खिलाफ लड़ाई में नवाचार और नए तरीकों को अपनाने पर जोर देता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, टीबी दुनिया में सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है, जो हर साल लाखों लोगों को प्रभावित करती है। भारत में भी टीबी एक बड़ी समस्या है, जहां हर साल लाखों मामले सामने आते हैं। श्री अदालत मेरावी जनसेवक ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए आज दिन सोमवार को बोड़ला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजलपुर में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के द्वारा टीबी रोग के लक्षण, कारण, उपचार और सावधानी के बारे में लोगो को बताया गया एवं कार्यक्रम में आए मरीजों का निशुल्क उपचार और दवाई उपलब्ध कराई गई।

मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बैजलपुर के सरपंच श्रीमती ममता अदालत मेरावी, उपसरपंच नरेश मेरावी, सालिक राम मेरावी, पनटोरिन पंच, पुष्पराज कुर्रे पटवारी, ग्राम पटेल झगर सिह मरकाम, भारती साहू स्वास्थ्य कार्यकर्ता, चंद्रकांत यादव, रमन सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष बाल अधिकार संगठन, दीपक यादव, राजाराम चंद्रवंशी जिला बाल संरक्षण अधिकारी, ग्राम कोटवार, स्वयं सहायता समूह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button