मुंगेली

जिले के ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन

नशा एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का दिलाया संकल्प

मुंगेली. मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा तय करने के उद्देश्य से 14 अक्टूबर तक विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकासखंड मुंगेली के ग्राम धरमपुरा में शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार नोडल अधिकारी के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीयन कराने की अपील करते हुए शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी और धान खरीदी व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 14 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन सभाओं का उद्देश्य किसानों के रकबा के अनुसार धान खरीदी सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि किसानों के रकबा का विवरण भुइयां पोर्टल में अंकित किया जा रहा है और पीवी एप के माध्यम से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या समस्या को ग्राम सभा में रखा जा सकता है।

कलेक्टर ने यह भी स्पष्ट किया कि छोटे किसानों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए समिति स्तर पर सत्यापन किया जाएगा, ताकि किसी भी किसान का पंजीयन छूट न जाए। पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के समय कई अधिकारी गाँव का दौरा करेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। सभा में एग्रीस्टेट पोर्टल पंजीयन और डिजिटल क्रॉप सर्वे सहित पीवी एप के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। ग्रामीणों को सूची का वाचन कर सुनाया गया, ताकि प्रत्येक किसान को अपनी स्थिति की जानकारी मिल सके। कलेक्टर ने ग्राम सभा में सामाजिक मुद्दों पर भी विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को नशा एवं बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प दिलाया।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। पंचायत भवन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे भवनों का उपयोग बच्चों की पढ़ाई और जनहित के कार्यों के लिए किया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जानकारी भी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ग्राम सभा में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने धान खरीदी, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशाबंदी और पंचायत स्तर पर विकास कार्यों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और सुझावों को कलेक्टर के समक्ष रखा। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री अजय शतरंज, तहसीलदार, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, क्षेत्रीय जनपद सदस्य, सरपंच, सचिव, पंच, ग्रामीण और बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। ग्राम सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने शासन की योजनाओं को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित करने का वचन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button